भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर गुजरात की जीत पर बधाई दी है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिख रही है, गुजरात (Gujarat Election Results) के रुझानों में भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे होगा. अब इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है.
इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूँ।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व और @JPNadda जी की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री @Bhupendrapbjp जी, प्रदेश अध्यक्ष @CRPaatil जी और अथक परिश्रम करने वाले @BJP4Gujarat के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) December 8, 2022