‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत योग शिक्षकों को प्रतिमाह 15,000 रुपये का वेतन मिलता है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज योग शिक्षकों को सैलरी देने वाले हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने हाल ही में योग क्लासेज़ योजना बंद करवा दी थी. लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुफ्त योगा क्लास योजना को अपने दम पर जारी रखने का फैसला किया था. केजरीवाल ने लोगों से चंदा इकट्ठा करके योग क्लासेज़ को जारी रखा और आज उसी चंदे के पैसे से योग शिक्षकों को वेतन देने वाले हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज़ बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी. मैंने क़सम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूंगा. लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया. आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे. जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी.
इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज़ बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी। मैंने क़सम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूँगा। लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया। आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे। जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2022
यह भी पढ़ें
मुफ्त योग क्लासेज योजना को दिल्ली की योगशाला के नाम से जाना जाता है. इस योजना में 30,000 लोग मुफ्त योग करते हैं. उपराज्यपाल की ओर से इस योजना को बंद करने के बाद केजरीवाल ने लोगों से चंदा मांगा था. पिछले महीने सीएम ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम के योग शिक्षकों के वेतन में लोगों के योगदान के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग योग शिक्षकों के वेतन में योगदान देना चाहते हैं वे व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दें और बताएं कि वे कितने योग शिक्षकों के वेतन का खर्च उठाना चाहते हैं.
‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत योग शिक्षकों को प्रतिमाह 15,000 रुपये का वेतन मिलता है.
Featured Video Of The Day
उत्तराखंड के औली में भारत और अमेरिकी सेना का सैन्य अभ्यास जारी