भारतीय कुश्ती महासंघ से जुड़े मामले को लेकर बेहद चिंतित और परेशान हूं : पीटी उषा


भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा (फाइल फोटो).

नई दिल्ली :

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को कहा कि वह देश के चोटी के पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से काफी चिंतित और परेशान हैं. उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च खेल संस्था महिला खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

यह भी पढ़ें

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के अलावा विनेश फोगाट जैसे भारत के चोटी के पहलवान पिछले दो दिन से डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. उन्होंने अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और डराने का आरोप लगाया है. इन खिलाड़ियों ने महासंघ को भंग करने की मांग की है.

भारतीय ओलंपिक संघ के बयान में पीटी उषा ने कहा,‘‘महिला और पूर्व खिलाड़ी होने तथा वर्तमान में खेल प्रशासक होने के नाते मैं भारतीय कुश्ती के नवीनतम घटनाक्रम से काफी चिंतित और परेशान हूं, जिसमें खिलाड़ियों के एक वर्ग ने इस खेल के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.”

उषा ने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) से इस मामले में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा,‘‘यह मामला हालांकि बेहद चिंता का विषय है लेकिन युवा मामलों और खेल मंत्रालय के त्वरित जवाब से मैं आश्वस्त हूं, जिसने महासंघ से अगले 72 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.”

उषा ने कहा,‘‘मेरा भारत सरकार पर भी पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि वह इस मामले में सही दिशा में उचित कदम उठाएगी. हालांकि आईओए अध्यक्ष के रूप में मुझे पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ियों को किसी भी परिस्थिति में उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा.”

Featured Video Of The Day

अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट की सगाई में गौरी खान, आर्यन खान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *