तिहाड़ जेल नम्बर 7 के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार पर हुई कार्रवाई
नई दिल्ली:
सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार पर कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है कि जिस जेल नम्बर 7 में सत्येंद्र जैन बंद थे उसी के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार पर यह कार्रवाई हुई है. LG द्वारा गठित जांच कमेटी की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गयी है. सत्येंद्र जैन को फेवर करने का आरोप अजित पर लगा था. गौरतलब है कि जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें
चंद्रशेखर के वकील अशोक के सिंह ने सात नवंबर को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को यह पत्र लिखा था.चंद्रशेखर ने पत्र में आरोप लगाया था ‘‘मेरे पास उनके (आप नेताओं) खिलाफ बहुत महत्वपूर्ण सबूत हैं और वह इसके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. वह मुझे और मेरी पत्नी लीना पॉलोज को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जो इसी मामले में मंडोली जेल में बंद हैं.’
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
“अब MCD का पैसा दिल्ली सरकार नहीं रोक पाएगी”: BJP MP मनोज तिवारी से ख़ास बातचीत