इन सीटों के उपचुनाव के तहत इसी महीने पांच दिसंबर को मतदान हुआ था.
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (UP Bypoll Results) के वोटों की गिनती जारी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपनी मैनपुरी लोकसभा सीट बचाने में कामयाब दिख रही है. लेकिन उसके दूसरे गढ़ रामपुर विधानसभा सीट उसके हाथ से निकलते हुए दिख रही है. मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Result ) से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) आगे बनी हुई हैं. यहां दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार रघु राज सिंह हैं. यह सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. मैनपुरी सीट को यादव परिवार का गढ़ कहा जाता है.